ग्लोबल एक्सपो 2025: TVS ने प्रदर्शित किया जुपिटर CNG स्कूटर, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में जुपिटर CNG स्कूटर से पर्दा उठाया है।
बजाज फ्रीडम 125 की तरह ही यह स्कूटर CNG और पेट्रोल दोनों ईंधन से संचालित होता है। यह दुनिया का पहला CNG स्कूटर है।
कंपनी का दावा है कि TVS जुपिटर का यह मॉडल एक किलोग्राम CNG में 84 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और पेट्रोल और CNG की कुल रेंज 226 किलोमीटर है।
फीचर
स्कूटर के इस मॉडल में क्या किया है बदलाव?
इस CNG स्कूटर का डिजाइन मौजूदा जुपिटर 125 के समान ही है, लेकिन इसमें सामने CNG स्टिकर दिया है। इसकी सीट के नीचे एक CNG सिलेंडर लगाया है, जिसमें 1.4 किलोग्राम गैस आ सकती है।
इस कारण स्कूटर में सीट के नीचे समान रखने की जगह पूरी तरह खत्म हो गई है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल के सामन डिजीटल एनालॉग डिस्प्ले, USB चार्जर और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ फ्रंट एप्रन पर एक छोटा क्यूबी है।
पावरट्रेन
ऐसा है स्कूटर का पावरट्रेन
स्कूटर को 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतारा है, जो 6,000rpm पर 7.2hp की पावर और 5,500rpm पर 9.4Nm टॉर्क पैदा करता है।
यह पेट्रोल मॉडल के आउटपुट 8.1hp और 10.5Nm से थाेड़ा कम है। यह सेटअप इसे 80.5 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करने में सक्षम है।
पेट्रोल संचालित जुपिटर 125 की कीमत 79,540 से 90,721 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। CNG मॉडल की कीमत इसके लगभग बराबर होने की उम्मीद है।