बिक्री के मामले में TVS के लिए कैसा रहा पिछला महीना? जानिए सेल्स रिपोर्ट
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने बिक्री के मामले में पिछले महीने शानदार बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान सभी तरह के वाहनों की बिक्री 3.54 लाख पर पहुंच गई। यह मार्च 2023 में बिके 3.17 लाख वाहनों से सालाना आधार पर 12 फीसदी ज्यादा है। दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो मार्च 2023 की 3.07 लाख से बढ़कर पिछले महीने 3.44 लाख हो गई।
ऐसी रही मोटरसाइकिल-स्कूटर्स की बिक्री
घरेलू बाजार की बिक्री पर नजर डालें तो इस दौरान 2.6 लाख दोपहिया वाहन बिके हैं, जो मार्च 2023 के 2.4 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। मोटरसाइकिल बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो मार्च 2023 में 1.41 लाख से बढ़कर 1.71 लाख पर पहुंच गई। दूसरी तरफ स्कूटर बिक्री 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ पिछले साल की 1.28 लाख से बढ़कर 1.31 लाख हो गई।
15,000 से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक दाेपहिया वाहन बाजार में भी TVS का अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस दौरान i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 15,250 रही है। हालांकि, यह मार्च 2023 में बिके 15,364 की तुलना में कम हैं। दूसरी ओर, कंपनी ने कुल निर्यात में भी सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। यह आंकड़ा मार्च 2023 के 75,037 से बढ़कर 91,972 पर पहुंच गया है, जबकि दोपहिया वाहनों का निर्यात 66,779 से बढ़कर 83,914 हो गया।