TVS रोनिन को नए रंग और फीचर्स के साथ किया अपडेट, जल्द होगी लॉन्च
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपनी रोनिन बाइक के अपडेटेड मॉडल से पर्दा उठा दिया है। सूत्रों के अनुसार, इस मोटरसाइकिल को जल्द की लॉन्च किया जा सकता है। नई TVS रोनिन के मिड-स्पेक वेरिएंट को ड्यूल-चैनल ABS और 2 नए रंग के साथ अपडेट किया है। मौजूदा डेल्टा ब्लू और स्टारगेज ब्लैक की जगह ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर पेंट स्कीम मिलती है। अन्य वेरिएंट पुराने रंगों के साथ जारी रहेंगे।
अब मिलेगी यह नई तकनीक
2025 TVS रोनिन में नए ग्राफिक्स और उन्नत कनेक्टेड तकनीक की सुविधा है। इस मोटरसाइकिल के मिड-स्पेक DS वेरिएंट में पहले सिंगल-चैनल ABS की सुविधा दी गई थी, जिसे अब ड्यूल-चैनल ABS में बदल दिया है। यह दोपहिया वाहन 159 किलोग्राम के हल्के वजन और मजबूत मिड-रेंज टॉर्क डिलीवरी के साथ शहर में सवारी करने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। इसमें 17-इंच के पहिए और शोवा सस्पेंशन इसे काफी फुर्तीला बनाते हैं।
मौजूदा मॉडल के समान है पावरट्रेन
बाइक को पावर देने के लिए 225.9cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.1bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 14-लीटर क्षमता का ईंधन टैंक, LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल कंसोल और 2 राइडिंग मोड मिलते हैं। इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। वर्तमान में इस बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होकर 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।