TVS रेडर 125 बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, अब तक 7 लाख बिकीं
दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर की रेडर 125 ने बिक्री में 7 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई है। 2 साल पहले लॉन्च हुई TVS रेडर की जनवरी तक 7.14 लाख की बिक्री दर्ज हो चुकी है। चालू वित्त वर्ष 2024 के 10 महीनों में रेडर की 3.98 लाख बाइक बिकी हैं, जो वित्त वर्ष 2023 में बिकीं 2.39 लाख को पार कर गई हैं।
चालू वित्त वर्ष में अब तक ऐसी रही बाइक्स की बिक्री
वित्त वर्ष 2024 में अब तक हुई TVS की 10.21 लाख मोटरसाइकिल बिक्री में रेडर 125 की हिस्सेदारी 39 प्रतिशत रही है। रेडर के बाद बिक्री मामले में TVS अपाचे (3.09 लाख) की 30 प्रतिशत, स्पोर्ट (1.48 लाख) की 14.5 प्रतिशत, रेडॉन (1.09 लाख) बाइक की 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। इसके अलावा, बाइक्स की कुल बिक्री में स्टार सिटी (37,329), रोनिन (13,885) और अपाचे RR 310 (4,776) की भागीदारी रही है।
वित्त वर्ष में सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा किया पार
चालू वित्त वर्ष में TVS की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक के अलावा TVS जुपिटर स्कूटर (6.99 लाख) और XL मोपेड (3.99) के बाद तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला TVS दोपहिया वाहन भी है। कंपनी वित्त वर्ष में अभी तक की बाइक बिक्री (10.21 लाख) से उत्साहित है, जो अभी तक के वित्त वर्ष 2019 के 10.14 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। वित्त वर्ष खत्म होने तक TVS को बिक्री में इजाफे की उम्मीद है।