TVS रेडर 125 का सुपर स्क्वाड एडिशन होगा लॉन्च, मार्वल यूनिवर्स के पात्रों प्रेरित होगा डिजाइन
क्या है खबर?
TVS मोटर अपनी रेडर 125 प्रीमियम कम्यूटर बाइक का सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसके आयरन मैन, थॉर, कैप्टन अमेरिका, ब्लैक पैंथर और स्पाइडर मैन से प्रेरित लिवरियाें और कलर के साथ 5 एडिशन हो सकते हैं।
इनमें से आयरन मैन एडिशन को इनविंसिबल रेड, थोर को लाइटनिंग ग्रे, कैप्टन अमेरिका को कॉम्बैट ब्लू, ब्लैक पैंथर को स्टील्थ ब्लैक और स्पाइडर-मैन को अमेजिंग रेड नाम से पेश किया जा सकता है।
फीचर्स
मौजूदा मॉडल के समान होंगे फीचर्स
TVS रेडर के स्क्वाड एडिशन में सभी पात्रों की विशेषताओं से संबंधित स्टिकर भी मिलेंगे।
इसमें पहले जैसा 124.8cc, 3-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क पैदा करता है।
बाइक में 5-इंच TFT स्क्रीन, नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी।
सुपर स्क्वाड एडिशन केवल SX ट्रिम के साथ लॉन्च होने की संभावना है, जिसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है।