TVS रेडर की कीमत में हुई कटौती, जानिए अब कितने चुकाने होंगे दाम
TVS मोटर ने त्योहारी सीजन से पहले अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रेडर 125 की कीमत में कटौती कर दी है। अब यह लगभग 10,000 रुपये सस्ती हो गई है। साथ ही दोपहिया वाहन निर्माता TVS रेडर की खरीद पर 5.55 फीसदी कर ब्याज दर के साथ 13,000 रुपये तक की बचत करने का भी मौका दे रही है। यह स्ट्राइकिंग रेड, विकेड ब्लैक, फायरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और फोर्जा ब्लू विकल्पों में आती है।
अब इतनी है रेडर की शुरुआती कीमत
रेडर 125 को ड्रम ब्रेक, सिंगल-सीट, स्प्लिट सीट, सुपर स्क्वाड एडिशन और SX वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसमें 125cc, 3-वॉल्व, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 11.13bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कीमत में कटौती के बाद इसे अब 84,869 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो पहले 95,219 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी।
पिछले कुछ महीनों में बिक्री में आई गिरावट
बिक्री के मामले में यह बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे आगे रहती है। एक साल में इसकी कुल बिक्री 4.67 लाख और हर महीने औसतन 38,990 रही है। पिछले 3 महीनों में इसमें गिरावट दर्ज हुई है। जून में रेडर की बिक्री 29,850 रही, जो जुलाई में घटकर 24,547 पर आ गई। हालांकि, अगस्त में थोड़ा सुधार हुआ और यह 26,923 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा बिक्री अप्रैल में देखने को मिली, जब इसे 51,098 नए ग्राहक मिले थे।