TVS की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का उत्पादन दोगुना करने की योजना, लाएगी नया i-क्यूबे
TVS मोटर वित्त वर्ष 2025 में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च योजनाओं में तेजी लाने की तैयार कर रही है। इस दौरान कंपनी EVs की उत्पादन क्षमता को दोगुना करने पर विचार कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि TVS चालू वित्त वर्ष में प्रति माह 50,000 EV बनाने की अपनी क्षमता बढ़ाएगी। बता दें, TVS, ओला इलेक्ट्रिक के बाद बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता है।
इलेक्ट्रिक साइकिल भी भारत में उतारेगी TVS
CNBC-TV18 से बातचीत में प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने पुष्टि की है कि TVS बहुत जल्द एक नया i-क्यूब लॉन्च करेगी और इस वित्तीय वर्ष में एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी उतारा जाएगा। कंपनी की मालवाहक और यात्री वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन सेगमेंट में प्रवेश करने की भी योजना है। इसके अलावा TVS यूरोप में इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है और जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च करने की योजना है।
पिछले वित्त वर्ष में बेचे 1.94 लाख स्कूटर
कंपनी के प्रमुख ने इस बात की भी पुष्टि की है कि TVS भारत में नॉर्टन मोटरसाइकिल ब्रांड की बाइक भी देश में लॉन्च करने की योजना है, जो अगले साल दस्तक देगी। दोपहिया वाहन निर्माता की पिछले वित्त वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री पर नजर डालें तों इस दौरान 100 फीसदी की बढ़त के साथ 1.94 लाख की बिक्री दर्ज की। दूसरी तरफ पिछले महीने कंपनी ने 17,403 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।