Page Loader
TVS प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट में बढ़ाएगी अपनी हिस्सेदारी, कंपनी बिजनेस हेड ने दी जानकारी
TVS प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट में बढ़ाएगी अपनी हिस्सेदारी (तस्वीर: पिक्साबे)

TVS प्रीमियम बाइक्स सेगमेंट में बढ़ाएगी अपनी हिस्सेदारी, कंपनी बिजनेस हेड ने दी जानकारी

लेखन अविनाश
Dec 20, 2023
08:22 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर दमदार बाइक्स की बिक्री के लिए जानी जाती है। कंपनी की बाइक्स को वैश्विक बाजारों में में काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की है। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। इसके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने और कुछ नए प्रीमियम मॉडल भी पेश करने की योजना बना रही है। आइये इस बारे में जानते हैं।

बयान

कंपनी ने प्रीमियम बिजनेस हेड ने दी जानकारी

इस बारे में बात करते हुए कंपनी के प्रीमियम बिजनेस हेड विमल सुंबली ने कहा, "हम भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में प्रीमियम सेगमेंट में दूसरे नंबर पर हैं। हमारा लक्ष्य इस सेगमेंट में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।" जानकारी के लिए आपको बता दें कि 150cc से अधिक पावरफुल इंजन वाली बाइक्स को प्रीमियम सेगमेंट में रखा जाता है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में कुछ पावरफुल बाइक्स लॉन्च कर सकती है।

कारोबार

55 देशों में बाइक निर्यात करती है TVS 

जानकारी देते हुए सुंबली ने कहा, "हमारा लक्ष्य देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट की मात्रा बढ़ाना है। अब बुनियादी ढांचे में सुधार और आय में वृद्धि के साथ मोटरसाइकिल सेगमेंट में तेजी से प्रीमियम मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं।" उन्होंने कहा कि कंपनी अब अपने सभी सेगमेंट के दोपहिया वाहनों को लगभग 55 देशों में निर्यात कर रही है, जिनकी हर हर साल 10 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री होती है।

बाइक

कस्टमाइज बाइक भी लाएगी कंपनी 

TVS मोटर अपने 'प्रीमियम बाइकिंग जोन' के साथ कस्टमाइज बाइक लाकर प्रीमियम बाइक सेगमेंट में बड़ा कदम उठाने की भी योजना बना रही है। कंपनी ने TVS अपाचे RTR 310 और TVS रोनिन के कस्टमाइजेशन के लिए एक शॉप-इन-शॉप सेटअप तैयार किया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने TVS अपाचे RTR 310 पर आधारित 3 स्टंट कस्टम बाइक, एक फ्रीस्टाइलर स्टंट रेडी बाइक और रोनिन फैक्ट्री कस्टम बाइक शोकेस की थी।

न्यूजबाइट्स प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

बाइक कंपनी TVS मोटर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है। वर्तमान में स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 23 प्रतिशत और 125cc से अधिक बाइक सेगमेंट में 17 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि इस समय कंपनी देश में TVS रेडर, अपाचे 160, अपाचे RTR 160 4V, अपाचे 310RR, अपाचे RTR 310, TVS N-टॉर्क सहित कुल 20 मॉडलों की बिक्री करती हैं, जिसमें 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं।