TVS ने अप्रैल में मार्च की अपेक्षा लगभग 30 प्रतिशत कम वाहन बेचे
TVS मोटर ने अप्रैल में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। अप्रैल की सेल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने मार्च की अपेक्षा काफी कम वाहनों की बिक्री की है। मार्च के मुकाबले कंपनी ने अप्रैल में लगभग 30 प्रतिशत कम वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में दोपहिया और तीन पहिया वाहनों को मिलकार लगभग तीन लाख यूनिट्स बेची हैं। TVS मोटर की पूरी सेल रिपोर्ट जानने के लिए आगे पढ़ें।
कुल बिक्री में आई 25.94 प्रतिशत की गिरावट
TVS ने दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की कुल बिक्री में 25.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने 2,38,983 वाहनों की बिक्री है, जो अप्रैल में हुई 3,22,683 वाहनों की बिक्री से 25.94 प्रतिशत कम है। TVS ने अप्रैल में घरेलू बाजार में 1,31,798 और मार्च में 2,03,261 वाहनों की बिक्री की थी। इसका मतलब बिक्री में 35.16 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले महीने मार्च से 10.25 प्रतिशत कम 1,07,185 यूनिट्स का निर्यात हुआ है।
दोपहिया वाहनों की बिक्री में आई इतनी गिरावट
TVS ने अप्रैल में 2,26,193 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। इसमें 1,33,277 बाइक्स, 65,213 स्कूटर्स और 27,753 मोपेड वाहन शामिल हैं। कंपनी ने मार्च में कुल 3,07,437 दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। इसमें 1,57,294 बाइक्स, 1,04,513 स्कूटर्स और 45,630 मोपेड यूनिट्स शामिल थे। इसका मतलब मार्च के मुकाबले अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 26.43 प्रतिशत की गिरावट आई है। अप्रैल में 15.30 प्रतिशत कम बाइक्स, 37.60 प्रतिशत कम स्कूटर्स और 39.18 प्रतिशत कम मोपेड बिके हैं।
दोपहिया वाहन के निर्यात में भी आई कमी
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में कुल 1,31,386 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो मार्च में हुई बिक्री से 35.01 प्रतिशत कम है। मार्च में कुल 2,02,155 दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बिके थे। इसके अलावा TVS ने अप्रैल में कुल 94,807 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया है। यह मार्च में हुए निर्यात से 9.95 प्रतिशत कम है। मार्च में 1,05,282 दोपहिया वाहनों का निर्यात हुआ था।
तीन पहिया वाहनों की बिक्री में आई 16.11 प्रतिशत की गिरावट
अब अगर तीन पहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल में कुल 12,790 तीन पहिया वाहनों की बिक्री की है। यह मार्च में हुई 15,246 यूनिट्स से 16.11 प्रतिशत कम है। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 412 यूनिट्स और मार्च में 1,106 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसका मतलब बिक्री में 62.75 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, अप्रैल में मार्च की अपेक्षा 12.46 प्रतिशत कम कुल 12,378 यूनिट्स का निर्यात हुआ है।