
TVS दिवाली पर लॉन्च कर सकती है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, किफायती हाेगी कीमत
क्या है खबर?
TVS मोटर एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, जिसे दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नया TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के EV पोर्टफोलियो में i-क्यूब से नीचे रखा जाएगा।
कंपनी कई उत्पादों पर काम कर रही है, जिसमें वह इस साल के अंत में RTX 300 के साथ मिडलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखेगी।
साथ ही 150cc क्षमता में एनटॉर्क स्कूटर का बड़ा और अधिक शक्तिशाली वर्जन तैयार कर रही है।
बैटरी
ऐसा हो सकता है बैटरी पैक
ऐसा माना जा रहा है कि आगामी TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2kWh की बैटरी या उससे भी छोटी यूनिट होगी, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज लगभग 70-80 किलोमीटर होगी।
इसमें i-क्यूब के समान हब-माउंटेड मोटर भी होगी। यह एक बेहद किफायती पेशकश होने के कारण डिजाइन साधारण रखा जा सकता है और बुनियादी सुविधाओं के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
इसे TVS जुपिटर की लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए जुपिटर EV दिया जा सकता है।
संभावना
XL इलेक्ट्रिक भी हो सकता है नाम
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह XL मोपेड का इलेक्ट्रिक वर्जन भी हो सकता है। हाल ही में XL EV और E-XL नाम पेटेंट कराए जाने से भी इन अटकलों को जोर मिलता है।
TVS XL मोपेड के इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए इन नामों का उपयोग कर सकती है। वर्तमान में XL100 भारतीय बाजार में सबसे किफायती ICE-संचालित दोपहिया वाहन है।
इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है।