
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री में TVS सबसे आगे, जानिए कितने स्कूटर बेचे
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट की बिक्री में पिछले महीने 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। वाहन पंजीकरण डाटा के अनुसार, इस दौरान सभी कंपनियों ने कुल 91,791 EVs की बिक्री दर्ज की है।
इसकी तुलना में पिछले साल अप्रैल में यह आंकड़ा 65,552 रहा था। यह मार्च में बिके 1.31 लाख से 30 फीसदी की मासिक गिरावट है।
TVS मोटर 154 फीसदी की वृद्धि के साथ 19,736 बिक्री दर्ज करते हुए बजाज को पछाड़ पहले पायदान पर पहुंच गई।
सुधार
ओला इलेक्ट्रिक की स्थिति में हुआ सुधार
मार्च में तीसरे पायदान पर रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल की बिक्री में सुधार करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। उसने पिछले महीने 19,709 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।
यह पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 34,163 स्कूटर की तुलना में सालाना आधार पर 42 फीसदी कम है।
बजाज 19,001 बिक्री के साथ दूसरे से खिसक कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। यह अप्रैल, 2024 में बिके 7,559 स्कूटर से 151 फीसदी अधिक है।
अन्य कंपनियां
शीर्ष-10 कंपनियों में ये भी हैं शामिल
पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिक्री सूची में एथर एनर्जी चौथे पायदान पर रही है, जिसने 13,167 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।
हीरो मोटोकॉर्प की सहायक कंपनी विदा इलेक्ट्रिक ने 6,123 की बिक्री के साथ 5वें स्थान पर कब्जा जमाया है।
ग्रीब्ज इलेक्ट्रिक 4,018 छठे, बेगोस ऑटो 1,311 बिक्री के साथ 7वें, काइनेटिक ग्रीन 1306 के साथ 8वें, ओकिनोवा 219 बिक्री के साथ 9वें और ओकाया 197 बिक्री के 10वें स्थान पर रही।