Page Loader
TVS जुपिटर ZX का किफायती ड्रम ब्रेक वेरिएंट लॉन्च, हुआ स्मार्टएक्सनेक्ट तकनीक से लैस 
TVS जुपिटर ZX ड्रम ब्रेक वेरिएंट को 84,468 रुपये में लॉन्च किया गया है (तस्वीर: TVS)

TVS जुपिटर ZX का किफायती ड्रम ब्रेक वेरिएंट लॉन्च, हुआ स्मार्टएक्सनेक्ट तकनीक से लैस 

Aug 03, 2023
02:06 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर ने स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के साथ किफायती नया जुपिटर 110 ZX ड्रम वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी कीमत 84,468 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो डिस्क वेरिएंट से 4,520 रुपये सस्ता है। TVS जुपिटर के नए वेरिएंट में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक से लैस नया डिजिटल कंसोल दिया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और SMS अलर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, नए वेरिएंट में स्मार्टफोन के लिए USB चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।

पावरट्रेन 

नए वेरिएंट में पहले जैसा ही है इंजन  

TVS जुपिटर 110 ZX ड्रम वेरिएंट में मौजूदा मॉडल के समान 109.7cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.7bhp की पावर और 8.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस वेरिएंट में ब्रेकिंग के लिए दोनों छोर पर 130mm ड्रम ब्रेक के साथ 12-इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। नए स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट में स्टारलाइट ब्लू शेड के साथ नई ऑलिव गोल्ड कलर स्कीम मिलती है।