Page Loader
TVS ला रही अपाचे RR 310 का अपडेट मॉडल, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 
TVS अपनी अपाचे RR 310 का अपडेट मॉडल ला रही है (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS ला रही अपाचे RR 310 का अपडेट मॉडल, जानिए क्या मिलेगा बदलाव 

Sep 07, 2024
12:42 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर अपनी अपाचे RR 310 को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। हाल ही इसे होसुर प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आता है, लेकिन इसमें किनारों पर लगे विंगलेट्स ने उत्सुकता बढ़ा दी है। आमतौर पर विंगलेट लीटर-क्लास मोटरसाइकिल्स और उच्च-प्रदर्शन सुपरबाइक्स पर देखे जाते हैं। ये ब्रेक लगाने और मोड़ने पर हवा का प्रतिरोध कम करके एयरोडयनामिक्स में सुधार करते हैं।

बदलाव 

अपाचे RR 310 में सेफ्टी के लिए मिलेंगे ये फीचर 

अपाचे RR 310 बाइक TVS मोटर और BMW मोटरराड की साझेदारी में आने वाली पहली बाइक है, जिसमें बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन के साथ स्पोर्टी लुक मिलता है। लेटेस्ट बाइक में 6-एक्सिस IMU की पेशकश की जाएगी, जो डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल, कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सूट होंगे। दोपहिया वाहन का सिल्हूट और स्ट्रीट फाइटर स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल के समान रहने की संभावना है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

आगामी TVS अपाचे RR 310 में मौजूदा मॉडल के समान 312.12cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 35.08bhp की पावर और 28.7Nm का टॉर्क पैदा करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्लिपर क्लच, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, TPMS, बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर और हीटेड और कूल्ड सीट जैसे फीचर्स मिलने की पूरी संभावना है। नए अपडेट के साथ बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।