Page Loader
TVS ला रही रोनिन का नया एडवेंचर वर्जन, डिजाइन पेटेंट में दिखी झलक
TVS रोनिन SCR वर्जन के लिए ट्रेडमार्क कराया गया है (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS ला रही रोनिन का नया एडवेंचर वर्जन, डिजाइन पेटेंट में दिखी झलक

Mar 27, 2024
04:01 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर अपनी रोनिन बाइक के नए SCR वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में इसका एक डिजाइन पेटेंट भारत में ट्रेडमार्क कराया है। TVS रोनिन में एक स्क्रैम्बलर, क्रूजर के साथ स्ट्रीट बाइक की खासियत मिलती है, लेकिन बिक्री के मामले में यह खास नहीं रही है। ऐसे में कंपनी इसका ऑफ-रोड वर्जन रोनिन SCR को लाने की तैयारी कर रही है। यह आगामी हीरो एक्सप्लस 210 और होंडा CB350X को टक्कर देगी।

खासियत 

ऐसा होगा एडवेंचर बाइक का डिजाइन  

TVS रोनिन SCR में एडवेंचर बाइक जैसी चोंच, गोल LED हेडलैंप, एक छोटा वाइजर, पारंपरिक हैंडलबार, मजबूत साइड पैनल और मजबूत संप गार्ड मिलेगा। साथ ही लेटेस्ट बाइक में सीधा फ्यूल टैंक, एक छोटी सिंगल-पीस सीट और पीछे के छोर पर एक भारी सामान रैक को जोड़ा गया है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में वायर-स्पोक रिम्स पर ऑफ-रोड के हिसाब से ब्लॉक-पैटर्न टायर होंगे। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन 

रोनिन SCR में 225.9cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 20.4bhp की पावर और 19.93Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। संभावना है कि इंजन को एडवेंचर बाइक के हिसाब से ट्यून किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इस दोपहिया वाहन की सटीक लॉन्च टाइमलाइन की फिलहाल जानकारी नहीं है, लेकिन संभावना है कि इस साल के अंत तक दस्तक दे सकती है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।