TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा जबरदस्त फायदा, हजारों की कर सकते हैं बचत
दिवाली के मौके पर कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां आकर्षक ऑफर की पेशकश कर ग्राहकों को लुभा रही हैं। TVS मोटर भी इस दौरान अपने i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिवाली ऑफर के तहत 10,000 रुपये तक की बचत करने का मौका दे रही है। इसके तहत 7,500 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। इसके साथ ही ग्राहक फ्री में 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और नो कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।
इन सुविधाओं के साथ आता है यह स्कूटर
TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी,2020 में लॉन्च किया गया था। इसमें DRL के साथ स्मार्ट LED हेडलाइट, HMI कंट्रोल के साथ 32 लीटर का स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म से लैस है और TFT क्लस्टर, जियो फैन्सिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/ SMS एलर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग और ओवर-स्पीड एलर्ट सहित 118 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर भी दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में देता है 100 किलाेमीटर की रेंज
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ली-आयन बैटरी और 4.4Kw की इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है, जो इसे 78 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ाने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है और महज 4.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर की कीमत 1.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।