
TVS i-क्यूब जून में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कितने मिले खरीदार?
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए 32 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ अब तक का सबसे अच्छा जून साबित हुआ। अप्रैल और मई में भी रिकॉर्ड मासिक बिक्री दर्ज हुई थी। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान 1.05 लाख EV बेचे हैं, जिसकी तुलना में पिछले साल जून में 80,003 बिके थे। TVS i-क्यूब 25,274 बिक्री के साथ लगातार तीसरे महीने नंबर 1 स्थान पर बना हुआ है। यह जून, 2024 में बिके 14,029 से 80 फीसदी अधिक है।
बजाज चेतक
बजाज चेतक का दूसरे पायदान पर कब्जा
पिछले महीने 23,004 बिक्री के साथ बजाज चेतक दूसरे पायदान पर रही है। यह आंकड़ा जून, 2024 की तुलना में 154 प्रतिशत ज्यादा है, जब 9,051 स्कूटर बेचे गए थे। कभी पहले नंबर पर रहने वाली ओला इलेक्ट्रिक तीसरे पायदान पर खिसक गई है। वह जनवरी के बाद से ही पहले नंबर से खिसक गई है। जून में उसने 20,189 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दर्ज की है, जो एक साल पहले की संख्या 38,859 से 45 प्रतिशत कम है।
एथर एनर्जी
एथर एनर्जी की कैसी रही बिक्री?
जून में एथर एनर्जी 14,512 बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही है। यह पिछले साल बिके 6,216 स्कूटर की तुलना 133 प्रतिशत अधिक है। 5वें नंबर पर रही विदा इलेक्ट्रिक की बिक्री में पिछले 3 महीने से लगातार इजाफा हो रहा है, जो जून में 7,664 तक पहुंच गई है, जबकि अप्रैल और मई में क्रमश: 6,151 और 7,180 रही थी। इसके अलावा ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी 4,199 बिक्री के साथ छठे नंबर पर रही है।