TVS मोटर्स ने बढ़ाए अपने इन स्कूटर्स के दाम
TVS मोटर कंपनी ने भारत में अपने दोपहिया वाहनों के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है। कंपनी ने पहले TVS अपाचे और अब TVS जुपिटर और एनटॉर्क 125 की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। नए मूल्य संशोधन के बाद, TVS जुपिटर 2,336 रुपये और TVS एनटॉर्क 1,950 रुपये तक महंगे हो गए हैं। TVS जुपिटर पांच वेरिएंट में आता है, इसमें 109.7cc का इंजन मौजूद है, वहीं TVS एनटॉर्क 124.8cc सिंगल-सिलेंडर के साथ भारतीय बाजार में आता है।
TVS जुपिटर
TVS जुपिटर को अंडरबोन टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक फ्लैट सीट, एक पिलियन ग्रैब रेल, फ्रंट पर एक यूटिलिटी बॉक्स और एक मोबाइल चार्जर उपलब्ध है। इसमें एक LED हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (चुनिंदा वेरिएंट पर), बाहरी फ्यूल फिलर कैप और 21-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी उपलब्ध है। इसमें 109.7cc एयर-कूल्ड इंजन मौजूद है जो 7,000rpm पर 7.37hp की पावर और 5,500rpm पर 8.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
TVS जुपिटर: कीमत
नए मूल्य वृद्धि के बाद, TVS जुपिटर के मेटल व्हील वेरिएंट की कीमत 65,673 रुपये और ZX डिस्क मॉडल की कीमत 75,773 रुपये हो गयी है। (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम)
TVS एनटॉर्क 125
TVS एनटॉर्क 125 को एक ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक फ्लैट फुटबोर्ड, एक हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट एप्रन, और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट मौजूद है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल LED सेटअप और ब्लैक-आउट व्हील्स भी उपलब्ध है। इसमें 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन उपलब्ध है, यह 10hp की पावर और 5,500rpm पर 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
TVS एनटॉर्क 125: कीमत
एनटॉर्क 125 पांच वेरिएंट्स में आता है। मूल्य संशोधन के बाद इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,270 रुपये, डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 77,320 रुपये, रेस वेरिएंट की कीमत 80,325 रुपये और सुपर स्क्वाड वेरिएंट 84,025 रुपये तक हो गए है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम)