LOADING...
TVS i-क्यूब ने बिक्री में हासिल किया मील का पत्थर, इतने बेच डाले 
TVS i-क्यूब को 2020 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS i-क्यूब ने बिक्री में हासिल किया मील का पत्थर, इतने बेच डाले 

Jun 18, 2025
02:25 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर i-क्यूब ने भारतीय बाजार में 6 लाख थोक बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल के अंत में 6 लाख के आंकड़े को छूने में केवल 1,345 की कमी थी। मई के पहले 2 दिनों में 27,642 स्कूटर की बिक्री के साथ आंकड़ा 6.26 लाख तक पहुंच गया। दोपहिया वाहन निर्माता ने 12 महीने में 3 लाख i-क्यूब स्कूटर बेचे हैं।

आंकड़े 

कैसे पहुंचा 6 लाख तक का आंकड़ा?

जनवरी, 2020 में लॉन्च के बाद से स्कूटर को 1 की बिक्री हासिल करने में 3 साल से थोड़ा ज्यादा समय लगा, लेकिन 1 लाख से 2 लाख तक पहुंचने का सफर बहुत कम समय सिर्फ 10 महीने में पूरी हो गया। मई 2024 में इसने 3 लाख बिक्री का मील का पत्थर स्थापित किया, जिसमें 4 साल और 4 महीने लगे। इसके बाद अगली 3 लाख की बिक्री को हासिल करने में सिर्फ 1 साल का समय लिया है।

हिस्सेदारी 

कुल स्कूटर बिक्री में i-क्यूब का बड़ा हिस्सा

i-क्यूब को फुल LED लाइट्स, कनेक्टेड तकनीक, बड़ी सीट और बढ़िया स्टोरेज स्पेस के साथ एक पारिवारिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया गया। इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 लाख बिक्री मील का पत्थर हासिल करने में 65 महीने लगे हैं, जो पिछले 3 वित्तीय वर्षों में मांग दर्शाता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में कुल 18 लाख स्कूटर की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज कर 26 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। इसमें i-क्यूब ने 15 प्रतिशत का योगदान दिया।