TVS ने मई में बेचीं i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 20,000 यूनिट्स
TVS मोटर के i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मई में 20,000 यूनिट्स बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है। इसके साथ ही स्कूटर की 30,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग पाइपलाइन में है। इस E-स्कूटर ने पिछले वित्तीय वर्ष में एक लाख यूनिट्स बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया था। फेम-II योजना के तहत सब्सिडी में कटौती के चलते कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की कीमत में वेरिएंट के हिसाब से 17,000 से 22,000 रुपये का इजाफा किया है।
20 मई तक बुकिंग कराने वालों को मिलेगी छूट
TVS मोटर कंपनी के निदेशक और CEO KN राधाकृष्णन ने कहा, "TVS मोटर देश में EV परिवर्तन की यात्रा का नेतृत्व कर रही है और इसमें TVS i-क्यूब की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।" उन्होंने बताया कि कंपनी स्कूटर की बढ़ी हुई कीमतों में राहत देने के लिए 20 मई तक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को विशेष छूट भी देगी। बता दें, कंपनी अपाचे RR310 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई बाइक लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।