
TVS ने की भारत में नॉर्टन बाइक्स के लॉन्च की पुष्टि, जानिए कब तक आएंगी
क्या है खबर?
TVS मोटर ने ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी नॉर्टन का अधिग्रहण करने के 5 साल बाद इसे भारत में उतारने की तैयारी कर ली है।
उसने पुष्टि की है कि इस साल के अंत तक नॉर्टन ब्रांड की मोटरसाइकिल यहां लॉन्च होंगी।
वर्तमान में ब्रिटिश कंपनी 3 मोटरसाइकिल- कमांडो 961, V4SV और V4CR बेचती है, जिन्हें यहां आयात कर लाया जा सकता है। हाल ही में भारत-यूनाटेड किंगडम (UK) के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के बाद यह आसान भी होगा।
कारण
इस कारण उठाया कदम
रेट्रो बाइक के लिए प्रसिद्ध नॉर्टन भारत में रॉयल एनफील्ड, ट्रायम्फ, हार्ले डेविडसन, जावा और येज्दी जैसे क्लासिक बाइक् निर्माताओं को टक्कर देगी।
इसकी बाइक्स को आयात करने बेचने में टैरिफ बड़ी बाधा थी, लेकिन अब भारत और UK के बीच हुए नए समझौते से टैरिफ 100 से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि अब TVS की ओर से नॉर्टन को भारत में लाने की तैयारी शुरू करने की यह एक बड़ी वजह है।
विस्तार
कंपनी कर रही पोर्टफोलियो का विस्तार
नॉर्टन अपने परिचालन का विस्तार कर रही है और 2 नए प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है। इनमें से एक की क्षमता 450cc होगी, जो इसकी सबसे किफायती पेशकश होगी।
दूसरी मोटरसाइकिल मिडिलवेट की हो सकती है, जिसकी क्षमता 650cc हो सकती है।
TVS ने करीब 153 करोड़ रुपये में नॉर्टन को खरीदा था और करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। साथ ही 2027 के अंत तक 6 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनाई गई है।