
TVS अपाचे RTX 300 दमदार लुक में आई नजर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स
क्या है खबर?
TVS मोटर भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर बाइक अपाचे RTX 300 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
तस्वीरों में इसे स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन के साथ देखा गया है, जो इसे दमदार लुक देता है।
इसमें लो और हाई बीम के लिए उचित चैंबर मिलते हैं। ये LED रिफ्लेक्टर हेडलाइट सेटअप की तरह दिखते हैं और लंबी विंडशील्ड सवार को हवा के झोंकों से बचाते हुए एक अलग लुक देती है।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी अपाचे RTX
अपाचे RTX सेमी-फेयरिंग, फ्रंट बीक और हैंडलबार-माउंटेड ORVM के साथ एक ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है। मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए आगे USD टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे स्विंगआर्म-माउंटेड मोनो-शॉक सेटअप है।
राइडर की सीट की ऊंचाई कम करने के लिए स्कूप-आउट सीट, LED टेललाइट्स और LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ ट्विन टिप्स के साथ एक अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट और बड़ा रियर लगेज रैक दिया है।
इसमें आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील्स और ड्यूल-स्पोर्ट ब्लॉक पैटर्न टायर्स दिए हैं।
पावरट्रेन
बाइक में मिलेगा कंपनी का नया पावरट्रेन
अपाचे RTX 300 एडवेंचर में एक आगे की ओर झुका हुआ इंजन दिखता है, जिससे पता चलता है यह TVS के नए RT-XD4 इंजन से संचालित हो सकती है, जिसे हाल ही में मोटोसोल 2024 में प्रदर्शित किया गया था।
यह इंजन 35.45ps की पावर और 28.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।