TVS अपाचे RTX 300 एडवेंचर बाइक की दिखी झलक, ये फीचर आए सामने
TVS मोटर 2025 के मध्य तक अपनी पहली एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगामी 300cc एडवेंचर बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नई एडवेंचर बाइक का नाम TVS अपाचे RTX 300 हो सकता है। मोटरसाइकिल नए विकसित इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे पिछले हफ्ते गोवा में मोटो सोल 4.0 फेस्टिवल में पेश किया था। यह बाइक सुजुकी V-स्ट्रॉम 250 SX और KTM 250 एडवेंचर से मुकाबला करेगी।
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
मोटरसाइकिल को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया जाएगा, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है। सस्पेंशन ट्रेवल TVS की किसी भी अन्य मोटरसाइकिल से अधिक होना चाहिए। लेटेस्ट बाइक में एक लंबी विंडस्क्रीन, लंबी चोंच, आक्रामक फ्यूल टैंक एक्सटेंशन, ऑल-LED लाइटिंग, नया एग्जॉस्ट पाइप और क्रैश गार्ड पर लगी सहायक लाइट्स दी हैं। इसमें स्प्लिट सीट, टायर हगर, सीधा हैंडलबार, नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी होगा।
बाइक में मिलेगा नया पावरट्रेन
अपाचे RTX 300 में 299cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड RTX D4 इंजन मिलेगा, जो 35bhp की पावर और 28.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें राइड-बाय-वायर के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच के अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा होगी। इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील के साथ दोहरे उद्देश्य वाले टायर और ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक की शुरुआती कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।