
TVS अपाचे RTS X बाइक का हटके होगा लुक, डिजाइन पेटेंट आया सामने
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए काम कर रही है। वह अपने लाइनअप में पहली बार एक सुपरमोटो बाइक जोड़ने जा रही है।
कंपनी ने आगामी इस बाइक का भारत में डिजाइन पेटेंट कराया है। इससे संकेत मिलते हैं इस सुपरमोटो बाइक को यहां लॉन्च किया जा सकता है।
TVS अपाचे RTS X को कॉन्सेप्ट मॉडल को इस साल की शुरुआत में 2025 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।
लुक
इन सुविधाओं से लैस है अपाचे RTS X
अपाचे RTS X के डिजाइन पेटेंट के अनुसार, यह एक शानदार सुपरमोटो मोटरसाइकिल है, जो लुक में जबरदस्त दिखती है।
इसमें एक छोटी चोंच के साथ एलियनिस्टिक फ्रंट फेसिया और कमांडिंग राइडिंग पोजीशन वाला सीधा हैंडलबार, बड़ा फ्यूल टैंक, मस्कुलर टैंक श्राउड्स, कीलेस-गो और फ्यूल टैंक पर एक लाल इग्निशन-की बटन दिया है।
इसमें गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, फैंसी रियर सबफ्रेम में एकीकृत टेललाइट और एक एग्जॉस्ट सिस्टम है। इसमें रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप और एक फैंसी स्विंगआर्म भी है।
पावरट्रेन
शक्तिशाली है बाइक का पावरट्रेन
इस TVS अपाचे में 299cc, DOHC 4V हेड, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड RTXD4 इंजन (35bhp/28.5Nm) लगा है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह 2.8 सेकेंड में 60 किमी/घंटा और 6.3 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। बाइक का वजन 144 किलोग्राम, 17-इंच के पहिए, आगे USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं, जो कम्प्रेशन और रिबाउंड के लिए एडजस्टेबल है।
आगामी लेटेस्ट बाइक पहली भारतीय सुपरमोटो मोटरसाइकिल होगी और कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।