Page Loader
TVS अपाचे RTR 310 की जल्द कर सकेंगे सवारी, पहले करा लें टेस्ट ड्राइव बुक 
TVS अपाचे RTR 310 की जल्द डिलीवरी शुरू होगी (तस्वीर: एक्स/@Knowinsights)

TVS अपाचे RTR 310 की जल्द कर सकेंगे सवारी, पहले करा लें टेस्ट ड्राइव बुक 

Oct 06, 2023
12:39 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई अपाचे RTR 310 की टेस्ट ड्राइव के लिए बुकिंग खोल दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि बाइक की डिलीवरी और टेस्ट राइड जल्द शुरू होगी। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए टेस्ट राइड बुक कर सकते हैं। बता दें, अपाचे RTR 310, TVS अपाचे RR 310 का नेकेड वर्जन है, जो 2 पैक- डायनामिक और डायनामिक प्रो किट में पेश की गई है।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस है यह अपाचे बाइक

TVS अपाचे RTR 310 में 5-इंच की TFT स्क्रीन मिलती है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, रेस टेलीमेट्री और राइडिंग मोड के लिए अलग-अलग थीम के साथ आती है। लेटेस्ट बाइक में क्रूज कंट्रोल, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, डायनामिक टेल लैंप और हेडलैंप की सुविधा मिलती है। यह डायनामिक किट एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्रास-कोटेड चेन के साथ आती है। डायनेमिक प्रो किट में क्लाइमैटिक कंट्रोल सीट और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जोड़ा गया है।

कीमत 

TVS अपाचे RTR 310 की शुरुआती कीमत है 2.43 लाख रुपये 

TVS अपाचे RTR 310 में 312.12cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो फ्यूल इंजेक्शन, राइड-बाय-वायर और राइडिंग मोड के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर दिया गया है। यह बाइक 150 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और 0-60 किमी/घंटा की स्पीड महज 2.81 सेकेंड में पकड़ लेती है। नई TVS की कीमत 2.43 लाख रुपये से शुरू होकर 2.64 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।