Page Loader
TVS ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए भारत में घोषित की पहली रेसिंग चैंपियनशिप 
TVS ने इलेक्ट्रिक वन मेक चैंपियनशिप के लिए विशेष अपाचे RTE बाइक तैयार की है (तस्वीर: एक्स/@tvsmotorcompany)

TVS ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए भारत में घोषित की पहली रेसिंग चैंपियनशिप 

Sep 21, 2023
02:02 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए पहली रेसिंग चैंपियनशिप की घोषणा की है। दोपहिया वाहन निर्माता ने इसे TVS रेसिंग इलेक्ट्रिक वन मेक चैंपियनशिप (e-OMC) नाम दिया है। इस पहल के साथ TVS इलेक्ट्रिक बाइक रेसिंग के क्षेत्र में कदम रखने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। यह चैंपियनशिप इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रोड रेसिंग चैंपियनशिप (INMRC) के चौथे दौर में शुरू होगी। इसके पहले दौर में चुने गए 8 राइडर्स शामिल होंगे।

विशेष रेसिंग बाइक 

रेसिंग चैंपियनशिप के लिए तैयारी की विशेष बाइक 

इलेक्ट्रिक वन मेक चैंपियनशिप के लिए TVS ने एक विशेष अपाचे RTE बाइक तैयार की गई है और प्रतिभागी इसी रेसिंग बाइक पर सवारी करेंगे। इस बाइक काे लेकर कंपनी का कहना है कि यह बाइक इलेक्ट्रिक रेसिंग के लिए एक बेंचमार्क स्थापित करेगी। इसके वजन को हल्का रखने और एयर ड्रैग को न्यूनतम रखने के लिए फेयरिंग को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। शानदार पकड़ के लिए पिरेली के सुपर कोर्सा टायर का उपयोग किया गया है।

एडवांस बैटरी 

अपाचे RTE रेसिंग बाइक में मिलेगी एडवांस बैटरी 

TVS अपाचे RTE में लिक्विड-कूल्ड मोटर और उच्च दक्षता वाले लिक्विड-कूल्ड मोटर कंट्रोलर दिया गया है। कंपनी ने इसमें एडवांस रसायन विज्ञान वाली हाई-पावर बैटरी सेल का उपयोग किया है। इसके साथ ही बैटरी केस कार्बन फाइबर से बना है और यह चेसिस के स्ट्रेस मेंबर के रूप में कार्य करता है। इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट और रियर में ओहलिन्स के सस्पेंशन और ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे की तरफ ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये पोस्ट