
TVS ने दोपहिया वाहनों के लिए घोषित किया फेस्टिव ऑफर, मिलेंगे कई फायदे
क्या है खबर?
TVS मोटर ने त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए आकर्षक ऑफर की पेशकश की है।
इसके तहत कई तरह के फाइनेंस विकल्प दिए जा रहे हैं, जिससे बाइक-स्कूटर खरीदना आसान होगा। इस दौरान ग्राहक 5.55 फीसदी की कम ब्याज दर के साथ फाइनेंस की सुविधा पा सकते हैं।
इसके अलावा कई तरह की EMI स्कीम्स भी शुरू की हैं, जिसमें मासिक भुगतान महज 1,555 रुपये से शुरू होता है, जो 3-60 महीने के लिए उपलब्ध हैं।
फाइनेंस
बिना डाउन पेमेंट के घर ले जाएं बाइक-स्कूटर
दोपहिया वाहन निर्माता अपने कई मॉडल्स के लिए ऑन-रोड कीमत का 100 फीसदी तक कवर करने वाली फाइनेंस की सुविधा दे रही है।
इससे ग्राहकों को डाउन पेमेंट की व्यवस्था करने की चिंता नहीं करेगी। इसके अलावा बिना किसी आय दस्तावेज के भी ग्राहक वाहन की लागत का 95 फीसदी तक फाइनेंस कवर पा सकते हैं।
इसके साथ ही कंपनी ने फाइनेंस प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिससे स्वीकृति में ज्यादा समय नहीं लगता।
छूट
चुनिंदा मॉडल्स पर मिलेगी छूट
फाइनेंस सुविधाओं के अलावा वाहन निर्माता चुनिंदा मॉडल्स पर 20,000 रुपये तक की छूट पाने का मौका दे रही है। इसमें छूट, कैशबैक ऑफर और कम प्रोसेसिंग फीस जैसे फायदे शामिल हैं।
EMI लेन-देन के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक 7,500 रुपये तक की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।
इन ऑफर्स के साथ TVS के दोपहिया वाहन खरीदने का इससे अच्छा मौका फिर नहीं मिलेगा।