Page Loader
TVS की एडवेंचर बाइक की टेस्टिंग में दिखी झलक, अगले साल देगी दस्तक 
TVS की एडवेंचर बाइक अगले साल लॉन्च हाेगी

TVS की एडवेंचर बाइक की टेस्टिंग में दिखी झलक, अगले साल देगी दस्तक 

Nov 13, 2024
02:42 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर की आगामी 300cc एडवेंचर बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बाइक अभी विकास के चरण में है, लेकिन उत्पादन के करीब पहुंच रही है। यह हाल ही में EICMA में प्रदर्शित हुई BMW मोटरराड की F 450 GS से बिल्कुल अलग है। हालांकि, दोनों कंपनियां एकसाथ मिलकर बाइक्स का निर्माण कर रही हैं। TVS 300cc एडवेंचर बाइक एक अलग प्रोजेक्ट है। इसमें नया इंजन मिलेगा, जिसे भारतीय कंपनी विकसित कर रही है।

हार्डवेयर 

बाइक में मिलेंगे 2 तरह के व्हील्स का विकल्प 

बाइक की समग्र स्टाइलिंग एक सामान्य एडवेंचर बाइक की तरह मजबूत होने के साथ मस्कुलर बॉडी पैनल मिलने की भी उम्मीद है। लेटेस्ट बाइक में ट्यूब वाले टायर्स के साथ वायर-स्पोक व्हील्स पर लगा फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप शामिल होगा। इस दोपहिया वाहन में आगे 21-इंच का व्हील मिल सकता है, जबकि वैकल्पिक 19-इंच का व्हील भी हो सकता है। यह इसके ऑफ-रोड के साथ ऑन-रोड सवारी उद्देश्यों को भी पूरा करेगा।

फीचर 

ऐसे होंगे बाइक के फीचर 

मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलने की संभावना है। इसके अलावा बाइक में LED लाइटिंग, राइड मोड, डिजिटल कंसोल जैसी सुविधाएं हो सकती हैं। इसमें मौजूदा TVS RTR 310 और RR 310 में उपयोग होने वाला इंजन मिल सकता है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। एडवेंचर बाइक को अगले साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। यह TVS लाइनअप की सबसे महंगी बाइक होगी।