Page Loader
टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रोज 13 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन्स

टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रोज 13 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन्स

Dec 23, 2020
10:50 am

क्या है खबर?

स्वदेशी ऑटो कंपनी टाटा अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज को नए अवतार में लॉन्च कर रही है। इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी भी सामने आ गई है। वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद मॉडल में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, लेकिन अब कंपनी इस कार को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी ला रही है। इसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था और अब कंपनी इसमें बदलाव कर इसे दोबारा लॉन्च कर रही है।

लॉन्च

कब होगी लॉन्च?

इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कार पर टर्बो का टैग लगा हुआ था। पहले आ रही खबरों के अनुसार, कंपनी इसे अगले साल दिवाली पर लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। टाटा ने 13 जनवरी, 2021 को 'टाटा अल्ट्रोज इवेंट' आयोजित करने की घोषणा की है और इसी दिन नई अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

बदलाव

एक्सटीरियर में भी होंगे बदलाव

कंपनी कार के इंजन ऑप्शन में ही नहीं बल्कि कलर ऑप्शन्स में भी बदलाव कर रही है। नए इंजन के साथ-साथ ग्राहकों को नई अल्ट्रोज नए कलर ऑप्शन्स में भी मिलेगी। कलर और इंजन के साथ-साथ नई अल्ट्रोज के एक्टीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह देखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी। इसके साथ ही इसमें डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल सकता है।

जानकारी

चार वेरिएंट्स में हो सकती है लॉन्च

एक्सटीरियर की तरह टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट का इंटीरियर भी लगभग बाजार में मौजूद मॉडल जैसा ही होगा। हालांकि, इंटीरियर में भी छोटे-मोटे कुछ बदलाव देखने तो मिल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इसे अगले साल चार वेरिएंट्स XT, XT(O), XZ और XZ(O) में भारतीय बाजार में उतार सकती है। अगले साल आने वाली यह कार इस सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

इंजन

कार में दिया गया दमदार इंजन

अगले साल आने वाली नई टाटा अल्ट्रोज में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जो 5,500rpm पर 108bhp की पावर और 1,500-5,500rpm पर 140nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इंजन पांच स्पीड मैनुअल और सात स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DTC) के साथ आएगा। वहीं, मौजूदा मॉडल में दिया गया पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113nm का टॉर्क और डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200nm टॉर्क देता है।

जानकारी

क्या है कीमत?

कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि नई अल्ट्रोज को भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपये से लेकर 8.75 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। जबकि, इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 5.44-7.89 लाख रुपये के बीच में है।