10 लाख रुपये से कम में खरीदें टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार, ये हैं ऑप्शन्स
क्या है खबर?
आजकल ज्यादातर ऑटो कंपनियां कारों में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देती हैं।
हालांकि, ऐसी कारों की कीमत साधारण पेट्रोल इंजन वाली कारों से ज्यादा होती है।
टर्बो पेट्रोल इंजन के फायदों को देखते हुए ग्राहक इससे लैस कारें खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम होने के कारण ऐसा कर नहीं पाते हैं।
उसकी इस समस्या का समाधान हम लेकर आए हैं। हमने यहां 10 लाख रुपये से कम में टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारें बताई हैं।
#1
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली किफायती कारों में से एक है।
इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120bhp की पावर के साथ 170Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही छह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह 17.6 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।
इसकी शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये है।
#2
रेनो किगर (Renault Kiger)
रेनो की कॉम्पैक्ट SUV किगर में भी टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन वाले बेस मॉडल की कीमत 7.14 लाख रुपये है।
इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 100bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 160Nm का टॉर्क देता है। यह पांच मैनुअल और CTV गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।
#3
टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)
10 लाख रुपये से कम में टर्बो पेट्रोल इंजन वाली अच्छी कारों की लिस्ट में टाटा की एक और कार अल्ट्रोज का नाम शामिल है।
इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 110bhp की पावर के साथ-साथ 140Nm का टॉर्क देता है और पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये है।
#4
स्कोडा रेपिड (Skoda Rapid)
स्कोडा की रेपिड भी किफायती टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कार है। इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
यह कार को 110bhp की पावर के साथ-साथ 175Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही छह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह कार 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
स्कोडा रेपिड के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरु है।
#5
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
इन कारों के अलावा हुुंडई की ग्रैंड i10 निओस भा 10 लाख रुपये से कम वाली टर्बो पेट्रोल इंजन वाली कारों की लिस्ट में शामिल है।
इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 100bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
यह पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.81 लाख रुपये है।