LOADING...
मस्क से विवाद के बाद टेस्ला कार बेच सकते हैं ट्रंप, जानिए कब खरीदी 
मस्क से विवाद के चलते ट्रंप अपनी टेस्ला कार बेच सकते हैं (तस्वीर: एक्स/@AbokiCryptoOG)

मस्क से विवाद के बाद टेस्ला कार बेच सकते हैं ट्रंप, जानिए कब खरीदी 

Jun 07, 2025
02:07 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ चुका है कि अब ट्रंप टेस्ला कार तक बेचने को तैयार हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति टेस्ला मॉडल S को बेचने पर विचार कर रहे हैं, जिसे उन्होंने मस्क की कंपनी को बढ़ावा देने के लिए इसी साल मार्च में खरीदा था।

संकेत 

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने दिए संकेत

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप लाल रंग की टेस्ला मॉडल S कार को बेचने या शायद किसी को देने के बारे में सोच रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उनके टेस्ला वाहन के साथ क्या करना है। इस कार से छुटकारा पाने की मंशा मस्क के साथ उनके रिश्ते में अचानक आई खटास को दर्शाता है।

खरीद 

इस कारण खरीदी थी टेस्ला कार 

एलन मस्क के अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) में शामिल होने के बाद उनकी नीतियों के चलते टेस्ला को ग्राहकों के विरोध का समाना करना पड़ा। इसके कारण यूरोपीय देशों में टेस्ला कारों की बिक्री प्रभावित होने लगी। इसके बाद ट्रंप ने मस्क की कंपनी के लिए समर्थन के तौर पर 80,000 डॉलर (करीब 68 लाख रुपये) मॉडल S खरीदी थी और मस्क की प्रशंसा करते हुए टेस्ला को दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनियों में से एक बताया।