ट्रायम्फ अगले छह महीने में ला रही नौ नई बाइक्स, सेप्शल एडिशन भी होंगे लॉन्च
ट्रायम्फ की बाइक्स पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी भारतीय बाजार में अगले छह महीनों में एक या दो नहीं बल्कि नौ नई बाइक्स लाने वाली है। आने वाले समय में लॉन्च होने वाली नौ बाइक्स में कुछ स्पेशल एडिशन भी शामिल हैं। ब्रिटिश प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारतीय बाजार में अपने कदम बेहतर तरीके से जमाने और अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है।
अभी पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये बाइक्स
कंपनी वर्तमान वित्त वर्ष में अपनी बिक्री में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि करने की उम्मीद कर रही है। 2020 कंपनी के लिए बिक्री के मामले में कुछ खास नहीं रहा है। इस साल के शुरुआती महीनों में कंपनी ने शून्य बिक्री दर्ज की थी। फिलहाल, कंपनी के पोर्टफोलियो में आधुनिक क्लासिक से लेकर एडवेंचर बाइक्स तक शामिल हैं और हाल ही में कंपनी ने रॉकेट 3R और 3GT लॉन्च की थी।
जनवरी-जून तक लॉन्च होगी नौ बाइक्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के बिजनेस हेड शोएब फारूख का कहना है कि कंपनी जनवरी, 2021 से जून, 2021 तक नए नौ मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें वर्तमान प्रोड्कट रेंज में मौजूद बाइक्स के कुछ स्पेशल एडिशन भी शामिल होंगे। ऐसा पहली बार होगा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्पेशल एडिशन ऐड कर रही है। लॉन्च होने वाली बाइक्स में ट्राइडेंट 660 और नए टाइगर 850 स्पोर्ट शामिल है।
प्रीमियम बाइक्स की बिक्री में आई गिरावट
शोएब फारूख का कहना है कि कंपनी नई बाइक्स के साथ नए सेगमेंट में उतरेगी। इसके लिए कंपनी भारत में अपनी मार्केटिंग और सेल्स सर्विसेज को बेहतर बनाने की भी योजना बना रही है। इस पर जनवरी से काम शुरू कर दिया जाएगा। पिछले 12 महीनों में प्रीमियम बाइक बिक्री में लगभग 35-38 प्रतिशत की कमी आई है। कोरोना वायरस के कारण मंदी की वजह से प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट की बाइक्स की मांग घटी है।
प्रतिवर्ष कितनी प्रीमियम बाइक्स बिकती हैं?
कंपनी ने इस साल लगभग उतनी ही बाइक्स की बिक्री की है, जितनी पिछले साल की थी। भारत में 500cc या इससे अधिक की प्रीमियम बाइक्स की प्रतिवर्ष 25,000 यूनिट्स बिकती हैं। यह आंकड़ा कम्यूटर बाइक की तुलना में काफी कम है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में इस सेगमेंट की बाइक्स की मांग बढ़ी है। प्रीमियम बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड, यामाहा और होंडा, ट्रायम्फ की बाइक्स मुख्य हैं। हाल ही में होंडा ने इस सेगमेंट में प्रवेश किया है।
इस साल लॉन्च हुई ये बाइक्स
कंपनी ने इस साल अप्रैल में नए स्पोर्ट टूरर स्ट्रीट ट्रिपल RS को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल अब तक रॉकेट 3 R के टूरिंग वेरिएंट स्ट्रीट ट्रिपल R, ऑल न्यू टाइगर 900 और RGT को भी लॉन्च किया है।