LOADING...
ट्रायम्फ ने बोनविले T100 और T120 के 2024 मॉडल्स को नए रंग के साथ किया अपडेट 
ट्रायम्फ बोनविले T100 और T120 में अब एक नए रंग का विकल्प मिलेगा (तस्वीर: ट्रायम्फ)

ट्रायम्फ ने बोनविले T100 और T120 के 2024 मॉडल्स को नए रंग के साथ किया अपडेट 

Jul 20, 2023
06:34 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने अपनी बोनविले T100 और T120 के 2024 मॉडल्स को नए रंगों के साथ अपडेट किया है। ये लेटेस्ट बाइक्स अब 3 रंग विकल्प में उपलब्ध होंगी। ट्रायम्फ बोनविले T100 के रंग पैलेट को अब मौजूदा 2 के अलावा आयरन स्टोन पेंट थीम के साथ नया कॉम्पिटिशन ग्रीन रंग मिला है। इसी प्रकार, बोनविले T120 बाइक में फ्यूजन व्हाइट कलर थीम के साथ नया जेट ब्लैक रंग का विकल्प पेश किया गया है।

खासियत  

बाइक्स के डिजाइन में नहीं किया बदलाव 

दोपहिया वाहन निर्माता ने दोनों रेट्रो-स्टाइल बाइक्स के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। इनमें एक गोल हेडलाइट, क्रोम फिलर कैप के साथ एक टियर ड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, एक फ्लैट सीट, एक पीशूटर एग्जॉस्ट को बरकरार रखा है। इसके अलावा, दोनों सिरों पर वायर-स्पोक व्हील, गोलाकार रियर-व्यू मिरर और एक फ्लैट व सिंगल-पीस सैडल की सुविधा दी गई है। T100 में 900cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड और T120 में 1,200cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन को बरकरार रखा गया है।