भारत में जल्द एंट्री लेगी ट्रायम्फ की धांसू बाइक ट्राइडेंट 660, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत में अपनी ट्राइडेंट 660 बाइक लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।
इच्छुक ग्राहक 50,000 रुपये टोकन राशि देकर इसे डीलरशिप्स से बुक कर सकते हैं।
हालांकि, इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री लेगी।
लॉन्चिंग से पहले ही इसके बारे में काफी कुछ जानकारियां सामने आ गई है।
लुक
कैसा है बाइक का लुक?
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 को बेहद शानदार लुक दिया गया है। इसमें स्टेप अप सेडल, मस्कुलर फ्यूल टैंक, नी कट आउट, अंडरस्लंग एग्जॉस्ट के साथ-साथ गोल हेडलाइट लगाई गई है।
इसके साथ ही बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगा है। लाइटिंग के लिए इसमें LED सेटअप दिया है। इसके अलावा यह ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स से लैस है।
इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। इसका वजन 189 किलोग्राम है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए ये फीचर्स
इसे डिजाइन करते समय कंपनी ने राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। राइडर की सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
साथ ही बेहतर हैंडलिंग के लिए यह डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है।
इसमें दो राइडिंग मोड्स रेन और रोड हैं।
इतना ही नहीं, इसमें सामने की तरफ शोवा के 41mm के इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ मोनो शॉक यूनिट लगी है।
इंजन
बाइक में मिलेगा दमदार इंजन
फीचर्स के अलावा अगर हम कंपनी की इस अपकमिंग बाइक में दिए जाने वाले दमदार इंजन की बात करें तो ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660cc का लिक्विड कूल्ड तीन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा।
यह इंजन 10,250rpm पर 80bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 6,250rpm पर 64Nm का अधकितम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इसके अलावा यह इंजन स्पिलर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
जानकारी
क्या है कीमत?
लॉन्चिंग की तरह ही कंपनी ने अभी इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 6.95 लाख रुपये (एक्स शोरुम) है। सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।