Page Loader
पेश हुआ ट्रायम्फ की टाइगर 900 का बॉन्ड एडिशन, दुनियाभर में मिलेगी सिर्फ 250 यूनिट्स
पेश हुआ ट्रायम्फ टाइगर 900 का बॉन्ड एडिशन

पेश हुआ ट्रायम्फ की टाइगर 900 का बॉन्ड एडिशन, दुनियाभर में मिलेगी सिर्फ 250 यूनिट्स

Sep 23, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' का जश्न मनाने के लिए ट्रायम्फ ने अपनी टाइगर 900 बाइक के बॉन्ड एडिशन को पेश किया है। यह रैली प्रो वेरिएंट पर आधारित है और दुनियाभर में इसकी केवल 250 यूनिट्स ही लाई जाएगी। इसमें मैट सैफायर ब्लैक पेंटवर्क, हीटेड सीट जैसे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस बाइक के साथ प्रामाणिकता का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। तो आइये जानते हैं इस शानदार बाइक के बारे में।

लुक

शानदार '007' ग्राफिक्स के साथ आई है बाइक

ट्रायम्फ टाइगर 900 बॉन्ड एडिशन में 'बॉन्ड एडिशन' ब्रांडिंग के साथ एक हिटेड सीट, हैंडलबार क्लैंप पर इन्डविजुअल नंबरिंग, एक विंडस्क्रीन और शानदार '007' ग्राफिक्स के साथ मैट सैफायर ब्लैक पेंटवर्क है। वहीं, बाइक में लाइटिंग के लिए फुल LED सेटअप और '007' स्टार्ट-अप स्क्रीन एनिमेशन दी गई है, जो इसके ADV को और भी आकर्षक बनाते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए बाइक में 7.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी जोड़ा गया है।

जानकारी

ट्रायम्फ टाइगर 900 को मिले हैं ये सेफ्टी फीचर्स

ट्रायम्फ टाइगर 900 बॉन्ड एडिशन में ABS कॉर्नरिंग के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 45mm के इनवर्टेड फोक्स और पीछे की तरफ मैनुअल प्रीलोड के साथ शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।

इंजन

बॉन्ड एडिशन में है 888cc का इंजन

ट्रायम्फ टाइगर 900 बॉन्ड एडिशन में 888cc का लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,750rpm पर 95PS की अधिकतम पावर और 7,250rpm पर 87Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें छह अलग-अलग राइडिंग भी मोड्स मिलते हैं, जिनमें रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड, राइडर-कॉन्फिगरेबल और ऑफ-रोड प्रो मोड्स शामिल हैं। बाइक मिशेलिन अनाकी वाइल्ड ऑफ-रोड-बायस्ड टायर्स में वायर-स्पोक व्हील्स पर ड्राइव करती है।

कीमत

ये है बाइक की कीमत

यूनाइटेड किंगडम में ट्रायम्फ टाइगर 900 बॉन्ड एडिशन को पेश किया गया है और इसकी कीमत 16,500 पाउंड (लगभग 16.6 लाख रुपये) है। इस बाइक की दुनिया भर में सिर्फ 250 यूनिट्स ही बनाई जाएगी और इनमें से कुछ भारत में अपना रास्ता बना सकती है। वहीं, ट्रायम्फ अपनी नई टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक को भारत में लेकर आ रही है। कंपनी ने हाल ही में इसकी टीजर इमेज जारी की थी।