ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर इसी साल भारत में देगी दस्तक, जानिए इसके फीचर
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ इस साल भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इसको लेकर हाल ही में साझेदार कंपनी बजाज के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने पुष्टि की है। पूरी उम्मीद है कि आगामी दोपहिया वाहन ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 होगा। इसके साथ ही बजाज ने यह भी पुष्टि की कि अगले 3 सालों तक हर साल एक नई ट्रायम्फ बाइक लॉन्च की जाएगी। अनुमान है कि आगे चलकर ट्रायम्फ स्पीडमास्टर 400 और टाइगर 400 भी यहां दस्तक देंगी।
ऐसा होगा बाइक का डिजाइन
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर स्टाइल में आएगी, जिसमें एक फ्रेम-माउंटेड बिकनी फेयरिंग मिलती है, जिसे हेडलाइट काउल कहा जा सकता है। यह हाफ-फेयरिंग क्लिप-ऑन हैंडलबार के चारों ओर फ्यूल टैंक के नीचे तक फैली हुई है। लेटेस्ट बाइक में गोल LED हेडलाइट है, जो स्पीड 400 के समान है। आक्रामक कट्स और क्रीज के साथ फेयरिंग स्पोर्टी लगती है। साथ ही इसमें पारदर्शी विंडशील्ड भी है, जो तेज रफ्तार में राइडिंग के दौरान हवा से सुरक्षा प्रदान करेगी।
थ्रक्सटन 400 में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
आगामी कैफे रेसर में 339cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 40ps की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे इनवर्टेड फोर्क और पीछे गैस-चार्ज प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी। दोपहिया वाहन की कीमत स्क्रैम्बलर 400X की 2.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के समान होने की उम्मीद है।