LOADING...
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 की टेस्टिंग में फिर दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 में स्पीड 400 जैसे फीचर्स मिलेंगे

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 की टेस्टिंग में फिर दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Jan 12, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

ट्रायम्फ भारतीय बाजार में अपने 400cc लाइनअप का विस्तार कर रही है और इसमें शामिल होने वाली अगली मोटरसाइकिल थ्रक्सटन 400 हो सकती है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 के फीचर्स का पता चला है। यह दिखने में पुराने जमाने की प्रतिष्ठित थ्रक्सटन बाइक की तरह दिखती है। आगामी बाइक को कैफे-रेसर स्टाइल में पेश किया जाएगा। इसे स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 के बीच रखा जाएगा।

लुक 

ऐसा हाेगा बाइक का लुक 

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 के डिजाइन की बात करें तो इसमें हेडलाइट के चारों ओर फ्यूल टैंक तक एक फेयरिंग दी गई है। बाइक का स्टाइल पुराना है, लेकिन आकर्षक और क्लासिक लुक में दिखती है। लेटेस्ट बाइक क्लिप-ऑन हैंडलबार और बार-एंड मिरर, सिंगल-पीस सीट स्कूप्ड और सिंगल-पीस ग्रैब रेल से लैस है। यह स्पीड 400 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और एग्जॉस्ट सिस्टम उसके जैसा ही है। इसे एक साड़ी गार्ड के साथ देखा गया है।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी थ्रक्सटन 400

आगामी थ्रक्सटन 400 को पावर देने के लिए 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 39.5bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बाइक में LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल-चैनल ABS और USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। इसके USD फोर्क्स स्पीड 400 की तरह सुनहरे रंग के नहीं होंगे। इस दोपहिया वाहन की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।