
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 कैफे रेसर का उत्पादन मॉडल आया नजर, जानिए कैसा है लुक
क्या है खबर?
ट्रायम्फ अपने 400cc पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए एक बिल्कुल नई कैफे रेसर बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम थ्रक्सटन 400 रखा जाएगा। इस मोटरसाइकिल को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, लेकिन ताजा तस्वीरें इसके अंतिम उत्पादन-तैयार माॅडल की पुष्टि करती हैं। ये तस्वीरें पुणे के पास सड़कों लॉन्च के लिए प्रचार सामग्री की शूटिंग के दौरान की हैं, जो बाइक का आधिकारिक लॉन्च करीब होने का संकेत देता है।
लुक
क्लासिक-स्पोर्टी लुक में आएगी थ्रक्सटन 400
आगामी कैफे रेसर का डिजाइन थ्रक्सटन 1200 से प्रेरित है। तस्वीर में रेड और सिल्वर रंग की पेंट स्कीम दी है, जिसमें टैंक और टेल सेक्शन पर एक क्लासिक पट्टी है। आगे सिग्नेचर कैफे रेसर-स्टाइल हाफ फेयरिंग के साथ एक भारी-भरकम रेक्ड विंडस्क्रीन और गोल LED हेडलैंप, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बार-एंड मिरर और स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक इसके रेट्रो रेसिंग लुक को पूरा करते हैं। इसके अलावा सीट काउल, थोड़े पीछे लगे फुटपेग, LED टेल लाइट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट स्पोर्टी बनाते हैं।
फीचर
इन सुविधाओं के साथ आएगी बाइक
थ्रक्सटन 400 के ज्यादातर हिस्से स्पीड 400 के समान हैं, जिनमें ट्यूबलर स्टील फ्रेम और बोल्ट-ऑन सबफ्रेम शामिल हैं। सस्पेंशन के लिए आगे काले रंग में USD फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट दी गई है। लेटेस्ट बाइक में दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय व्हील्स, ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और मल्टीफंक्शन LCD इनसेट वाला एनालॉग स्पीडोमीटर है। यह 398cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन (40ps/37.5Nm) के साथ आएगी और कीमत 2.55-2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।