2025 ट्रायम्फ स्पीड T4 को मिले 4 नए रंग, जानिए कैसे हैं ये विकल्प
क्या है खबर?
ट्रायम्फ अपनी स्पीड T4 के 2025 मॉडल को 4 नए रंग विकल्पों में पेश किया, जो इसके आधुनिक क्लासिक डिजाइन में एक नया टच जोड़ते हैं।
नए रंगों में एक व्हाइट/ब्लू और व्हाइट/रेड ड्यूल-टोन रंग शामिल हैं, जो काफी आकर्षक दिखते हैं।
इसके अलावा, 2 ट्रिपल-टोन रंग विकल्पों- फैंटम ब्लैक/ग्रेफाइट/पर्ल मेटैलिक व्हाइट और फैंटम ब्लैक/लाइट ग्रेफाइट ग्रे/स्टॉर्म ग्रे शामिल हैं।
वर्तमान में ट्रायम्फ T4 कुल 3 रंग विकल्पों- मेटालिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक और कॉकटेल रेड वाइन में उपलब्ध है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है स्पीड T4
स्पीड T4 के सभी ट्रिपल-टोन रंग विकल्पों में फ्यूल टैंक पर एक पतली ग्रे पट्टी मिलेगी, जो अलग-अलग रंगों को बांटने का काम करेगी।
T4 मॉडल स्पीड 400 का किफायती विकल्प है, जिसमें सस्पेंशन के लिए गोल्डन फ्रंट फोर्क्स की जगह ब्लैक-आउट टेलीस्कोपिक फोर्क मिलते हैं।
ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल में ड्यूल-चैनल ABS के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक, 17-इंच के पहिए, आरामदाय यात्रा के लिए मोटे फोम वाली सीट, हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं।
कीमत
कीमत में कटौती के बाद बाइक हो गई किफायती
स्पीड T4 में 398.15cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 7,000rpm पर 31PS की पावर और 5,000rpm पर 36Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
हाल ही में बाइक निर्माता ने इसकी कीमत में 18,000 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद इसे 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
यह रॉयल एनफील्ड हंटर 350, हीरो मावरिक 440 और होंडा CB350RS से मुकाबला करती है।