ट्रायम्फ स्पीड 400 पर नए साल में बढ़ जाएंगे दाम, जानिए कितनी होगी नई कीमत
ट्रायम्फ अपनी स्पीड 400 के लिए लॉन्च के समय घोषित की गई विशेष कीमत को 31 दिसंबर को खत्म करने जा रही है। कंपनी की ओर से इस दौरान बाइक पर 10,000 रुपये की छूट दी थी। इसका फायदा ग्राहक 1 जनवरी, 2024 से पहले की गई बुकिंग पर उठा सकते हैं। इसके बाद बाइक की कीमत में इजाफा होगा। बता दें कि बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी अप्रैल तक 80 शहरों में डीलरशिप खोलेगी।
इन खासियतों के साथ आती है स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं। इसके साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा भी दी गई है। स्पीड 400 में मेटजेलर स्पोर्टेक टायर के साथ 17-इंच के पहिए मौजद हैं और इसका वजन 170 किलोग्राम है। लेटेस्ट बाइक में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, इम्मोबिलाइजर, असिस्ट क्लच, बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर और LCD स्क्रीन भी दी गई है।
इतनी होगी नई कीमत
ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। स्पीड 400 को जुलाई में 10,000 रुपये की छूट के साथ 2.23 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, जो 1 जनवरी, 2024 से 2.33 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो जाएगी।