ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक की जल्द मिलेगी डिलीवरी, डीलरशिप पर पहुंचना शुरू
ट्रायम्फ की नई स्पीड 400 बाइक डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। बजाज ऑटो के पुणे स्थित चाकन प्लांट से ट्रायम्फ स्पीड 400 की पहली खेप को रोलआउट किया गया है। नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। डीलरशिप पर यह बाइक प्रदर्शित होने के साथ टेस्ट ड्राइव के लिए भी उपलब्ध होगी। बता दें, अब तक इस दोपहिया वाहन ने बुकिंग में 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया है।
इन फीचर्स से लैस है नई स्पीड 400
ट्रायम्फ स्पीड 400 में 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 39.5bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS की सुविधा भी दी गई है। यह 3 रंगों- कार्निवल रेड, कैस्पियन ब्लू और फैंटम ब्लैक में आती है। 10,000 यूनिट्स की बुकिंग के बाद इस बाइक की कीमत 2.23 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई।