ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक की जबरदस्त मांग के चलते 4 महीने तक पहुंचा वेटिंग पीरियड
क्या है खबर?
ट्रायम्फ की हाल ही में लॉन्च हुई स्पीड 400 बाइक को ब्लॉकबस्टर शुरुआत मिली है। कुछ दिनों के भीतर इस बाइक को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
HT ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, अधिक मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड औसतन 4 महीने तक जा पहुंचा है, जबकि डिलीवरी आधिकारिक तौर पर जुलाई के अंत में शुरू होगी।
बता दें, दुनियाभर के बाजारों के लिए ट्रायम्फ स्पीड 400 को बजाज की चाकन फैक्ट्री में बनाया जा रहा है।
योजना
पहले भारतीय बाजार की मांग होगी पूरी
ट्रायम्फ स्पीड 400 का प्रारंभिक उत्पादन पहले भारतीय बाजार की मांग को पूरा करेगा। इसके बाद 2024 की शुरुआत में निर्यात शुरू होगा।
बढ़ती मांग को देखते हुए संभावना है बजाज जल्द ही इसके उत्पादन बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है। इसके अलावा कंपनी की आउटलेट्स की संख्या को मार्च, 2024 तक 100 तक पहुंचाने की तैयारी में है।
वर्तमान में लेटेस्ट बाइक की ऑनलाइन और डीलरशिप पर बुकिंग ली जा रही है, जिसकी कीमत 2.33 लाख (एक्स-शोरूम) है।