
ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक की ऑन-रोड कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
ट्रायम्फ ने हाल ही लॉन्च हुई स्पीड 400 बाइक की ऑन-रोड कीमत जारी कर दी है।
नई दिल्ली में इस लेटेस्ट बाइक की ऑन-रोड कीमत 2.68 लाख रुपये है, जबकि अधिक टैक्स के कारण कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2.9 लाख रुपये है।
दरअसल, कई डीलर्स ट्रायम्फ स्पीड 400 की ऑन-रोड कीमत 3.2-3.5 लाख रुपये बता रहे थे।
यह मामला जब मीडिया में उजागर हुआ तो कंपनी को स्पष्टीकरण देने के बाद अब इसकी ऑन-रोड कीमत घोषित करनी पड़ी है।
स्क्रैम्ब्लर 400X
स्क्रैम्ब्लर 440X की कीमतों का नहीं किया खुलासा
ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ ने बजाज की साझेदारी में स्पीड 400 बाइक को 5 जुलाई को भारत में लॉन्च किया था।
कंपनी ने 10,000 ग्राहकों के लिए इसे 2.23 लाख रुपये की विशेष कीमत पर उतारा था।
अब इस बाइक ने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद वाले ग्राहक इस बाइक को 2.33 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकेंगे।
कंपनी ने इसी दौरान पेश की स्क्रैम्ब्लर 440X की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है।