Page Loader
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत में पहली बार इजाफा, कितने दाम बढ़े? 
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत में इजाफा किया गया है

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत में पहली बार इजाफा, कितने दाम बढ़े? 

Apr 22, 2024
08:26 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने पहली बार अपनी स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस बढ़ोतरी के पीछे का कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह वृद्धि मुद्रास्फीति और बढ़ती इनपुट लागत के चलते की गई है। अब दोनों बाइक्स 1,500 रुपये तक महंगी हो गई हैं। बाइक निर्माता ने अपनी सबसे किफायती ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था।

सुविधाएं 

इन सुविधाओं के साथ आती हैं दोनों बाइक्स 

ट्रायम्फ ने दोनों बाइक्स को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया है, जिनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई हैं। इनमें USB चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। स्पीड 400 में मेटजेलर स्पोर्टेक टायर के साथ 17-इंच के पहिए उपलब्ध हैं, जबकि स्क्रैम्बलर 400X में सामने 19-इंच और पीछे 17-इंच अलॉय व्हील की सुविधा दी है। स्पीड 400 का वजन 170 किलोग्राम है, जबकि 400X का वजन 179 किलोग्राम है।

कीमत 

अब इतनी है इन बाइक्स की कीमत 

ट्रायम्फ की इन दोनों बाइक्स में नया TR-सीरीज का 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया है, जो 8000rpm पर 40hp की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोपहिया वाहन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। ट्रायम्फ स्पीड 400 को पिछले साल 2.33 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसकी कीमत 2,34,497 रुपये है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X को 2,64,496 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।