Page Loader
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X पर जबरदस्त छूट, बिक्री में भी बनाया कीर्तिमान 
ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X ने बिक्री में 50,000 का आंकड़ा पार कर लिया है (तस्वीर: ट्रायम्फ)

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X पर जबरदस्त छूट, बिक्री में भी बनाया कीर्तिमान 

Jul 02, 2024
09:46 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज और ट्रायम्फ की ओर से पिछले साल लॉन्च हुई स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X ने बिक्री में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एक साल के दौरान दोनों बाइक्स ने दुनियाभर के 50 से अधिक देशों में 50,000 से अधिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी एनिवर्सरी ऑफर के तहत दोनों मोटरसाइकिल्स पर 10,000 रुपये की छूट भी दे रही है। इनका उत्पादन महाराष्ट्र के पुणे के पास चाकन में बजाज के प्लांट में किया जाता है।

खासियत 

पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुईं थी ये बाइक्स 

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को भारतीय बाजार में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। स्पीड 400 कंपनी की स्पीड ट्विन 900 पर आधारित है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X का डिजाइन स्क्रैम्बलर 900 से लिया गया है। दोनों बाइक्स को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है, जिनमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलती हैं। इनमें USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

कीमत 

दोनों बाइक्स की इतनी है कीमत 

इन दोनों बाइक्स में नया 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ट्रायम्फ की ये मोटरसाइकिल्स अब 70 से अधिक शहरों में बेची जाती हैं। भारत में बनी इन बाइक्स को अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, ताइवान और दक्षिण कोरिया सहित 50 देशों में भेजा जाता है। भारतीय बाजार में स्पीड 400 की कीमत 2.24 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400X की 2.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।