
ट्रायम्फ ला रही स्पीड 400 का किफायती मॉडल, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ भारतीय बाजार में अपनी 400cc लाइनअप के विस्तार पर काम कर रही है।
कंपनी 17 सितंबर को एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मौजूदा ट्रायम्फ स्पीड 400 का किफायती वर्जन हो सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, बाइक में स्पीड 400 की तुलना में एक अलग सीट मिलेगी। यह फ्लैट सीट की तरह दिखती है, लेकिन इस पर कुछ कस्टम सिलाई दी गई है।
बदलाव
बाइक में मिल सकते हैं कॉस्मेटिक बदलाव
आगामी ट्रायम्फ बाइक नई लाल और सफेद पेंट स्कीम नजर आई है, जिसमें फ्यूल टैंक के नीचे काले पैनल को ग्रे पैनल से बदल दिया है।
इसके अलावा दोपहिया वाहन में कोई अन्य बदलाव नजर नहीं आए हैं। ट्रायम्फ स्पीड 400 को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था।
कंपनी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसका किफायती मॉडल उतार सकती है। लागत घटाने के लिए फीचर्स में कटौती देखने को मिल सकती है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल जैसा होगा पावरट्रेन
ट्रायम्फ की आगामी नई स्पीड 400 बाइक में मौजूदा मॉडल के समान TR-सीरीज का 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया जा सकता है।
यह इंजन 8,000rpm पर 40hp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
इसकी कीमत का खुलासा 17 सितंबर को होगा और डिलीवरी अक्टूबर से शुरू होगी। मौजूदा स्पीड 400 बाइक की कीमत 2.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।