ट्रायम्फ ने स्क्रैम्बलर 400X पर दिए जा रहे ऑफर को आगे बढ़ाया, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने भारत में स्क्रैम्बलर 400X पर 2024 के अंत में दिए जा रहे ऑफर को बढ़ा दिया है।
इस मोटरसाइकिल पर आप 12,500 रुपये की फ्री एक्सेसरीज पा सकते हैं। पहले यह ऑफर 31 दिसंबर, 2024 तक लागू था, लेकिन इसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी, 2025 तक कर दिया है।
एक्सेसरीज में लोअर इंजन बार, हाई मडगार्ड किट, कोटेड विंडस्क्रीन, लगेज रैक किट, टैंक पैड और ट्रायम्फ ब्रांडेड टीशर्ट शामिल हैं।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह बाइक
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X के फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स शामिल हैं।
इसके साथ ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, फुल-LED लाइटिंग और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट से लैस है।
इसमें सीट की ऊंचाई 835mm, 13-लीटर का टैंक, दोहरे उद्देश्य वाले टायर्स के साथ आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच अलॉय व्हील दिए हैं।
इसका वजन 185 किलोग्राम, दोनों सिरों पर 150mm सस्पेंशन ट्रैवल, 195mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
कीमत
कितनी है बाइक की कीमत?
स्क्रैम्बलर 400X में 398.15cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 39.5bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट शामिल है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
भारत में स्क्रैम्बलर 400X को 2.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।