
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
ट्रायम्फ भारत में स्क्रैम्बलर 400X का नया ऑफ-रोड-रेडी वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। इसे स्क्रैम्बलर 400 XC नाम से पेश किया जाएगा।
आगामी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC को ज्यादा ऑफ-रोड स्पेक वर्जन बताया जा रहा है।
हाल ही में जारी की गई एक टीजर इमेज में मोटरसाइकिल की नई पीली चोंच दिखाई गई है, जो इसमें नया पेंट विकल्प मिलने की तरफ इशारा करती है। स्क्रैम्बलर 400X से अलग दिखाने के लिए फ्यूल टैंक पर ब्लॉक-पैटर्न ग्राफिक्स होंगे।
फीचर
स्क्रैम्बलर 400 XC में मिलेंगी ये अतिरिक्त सुविधाएं
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC की पिछले कुछ समय से टेस्टिंग चल रही है और तस्वीरों में इसके बारे में जानकारी भी सामने आ चुकी है।
लेटेस्ट बाइक में क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स, बॉडी-कलर बीक और वाइजर, इंजन की सुरक्षा के लिए मोटा एल्युमीनियम सम्प गार्ड और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने की संभावना है।
इन अतिरिक्त सुविधाओं से न केवल दोपहिया वाहन की ऑफ-रोड परफॉर्मेंस में सुधार होगा, बल्कि ज्यादा दमदार लुक भी मिलेगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
स्क्रैम्बलर 400 XC में पावर देने के लिए 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह 39.5bhp की पावर और 37.5Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। नए टायरों को समायोजित करने के लिए सस्पेंशन में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है, जबकि ब्रेकिंग सेटअप समान रहने की संभावना है।
इसकी कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जाएगी। कुछ डीलर्स ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।