
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
ट्रायम्फ ने 400cc मॉडर्न क्लासिक लाइनअप में अपनी नई बाइक स्क्रैम्बलर 400 XC को भारत में लॉन्च कर दिया है।
यह एडवेंचर-सक्षम मोटरसाइकिल 3 रंग विकल्पों- रेसिंग येलो, स्टॉर्म ग्रे और वेनिला व्हाइट में उपलब्ध है। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC में बड़ी स्क्रैम्बलर 900 और 1200 से प्रेरित डिजाइन दिया गया है।
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 X का नया XC वर्जन उन सवारों के लिए है, जो सड़क और ऑफ-रोड दोनों के लिए एक बाइक तलाश रहे हैं।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है स्क्रैम्बलर 400 XC
स्क्रैम्बलर 400 XC में ऑल-LED लाइटिंग है, जिसमें एक DRL हेडलैंप, USB चार्जिंग सॉकेट और एक ड्यूल-फॉर्मेट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
इसके अलावा लेटेस्ट बाइक टॉर्क-असिस्ट क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर और इम्मोबिलाइजर की सुविधा से लैस है।
बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑफ-रोड ABS जैसी सुविधाएं पेश की हैं, जो विभिन्न स्थितियों में राइडर की सुरक्षा बढ़ाती हैं। राइडर्स अपनी बाइक के लिए 20 से अधिक एक्सेसरीज भी चुन सकते हैं।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
स्क्रैम्बलर 400 XC में ट्रायम्फ की TR-सीरीज का 400cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। यह 8,000rpm पर 40PS की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह सभी इलाकों में सवारी के लिए मजबूत लो-एंड ग्रंट और मिड-रेंज प्रदान करता है।
मोटरसाइकिल में ट्विन-स्किन स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट, आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन भी है, ऑफ-रोड के लिए दोनों में 150mm ट्रैवल है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।