ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 X बाइक भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
ट्रायम्फ ने भारत में नई स्क्रैम्बलर 1200 X बाइक लॉन्च की है। यह स्क्रैम्बलर 1200 XC और XE का किफायती वर्जन है। यह बंद हो चुकी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 XC की जगह लेगी। नई ट्रायम्फ 200 X बाइक के सीट की ऊंचाई 820mm है, जो XC की तुलना में नीचे होने के कारण छोटे कद के सवारों के लिए आरामदायक है। सस्पेंशन के लिए इसमें एक्सियल माउंटेड निसिन कैलिपर्स के साथ प्रीलोड एडजेस्टेबल रियर मार्जोची मोनोशॉक यूनिट है।
ये हैं बाइक के फीचर
ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 X में आगे एक वायर-स्पोक 21-इंच का पहिया और पीछे 17-इंच का पहिया दिया गया है। इसके अलावा, दोपहिया वाहन में गोलाकार TFT डिस्प्ले मिलती है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा देता है। लेटेस्ट बाइक में 5 राइडिंग मोड- रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और बीस्पोक राइडर उपलब्ध है। इसके अलावा, एक IMU इनेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा भी मिलती है।
इतनी है स्क्रैम्बलर 1200 X की कीमत
स्क्रैम्बलर 1200 X रेंज में 270-डिग्री क्रैंक के साथ 1,200cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 88.7bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक का वजन 228 किलोग्राम है, जबकि ईंधन टैंक की क्षमता 15-लीटर है। स्क्रैम्बलर 1200 X में 3 रंगों- कार्निवल रेड, ऐश ग्रे और सैफायर ब्लैक का विकल्प मिलेगा। इस बाइक की कीमत 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।