
ट्रायम्फ ला रही स्क्रैम्बलर 400X का किफायती वेरिएंट, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
ट्रायम्फ अपनी स्क्रैम्बलर 400X का किफायती वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इसे पिछले दिनों लॉन्च हुए स्पीड 400 के किफायती मॉडल स्पीड T4 के जैसे ही स्क्रैम्बलर T4 नाम से उतारा जा सकता है।
इसके एग्जॉस्ट पाइप पर सेंसर नजर आया है, जिससे पता चलता है कि इसका उत्सर्जन परीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में संभावना है एग्जॉस्ट नोट या पावरट्रेन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
बदलाव
नई बाइक में मिलेंगे ये बदलाव
आगामी ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर T4 का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा, लेकिन इसके प्रीमियम कंपोनेंट में कटौती की जा सकती है।
मोटरसाइकिल में सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क्स को बरकरार रखा गया है, उनमें गोल्ड शेड नहीं है। इसके साथ ही अलॉय व्हील का डिजाइन अलग दिखता है और इनके साथ पतले टायर्स मिल सकते हैं।
इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में सिंगल-पीस सीट, नए डिजाइन की टेल लाइट और थोड़ी सस्ती ग्रैब रेल, बिना ब्रेस पैड के हैंडलबार होगा।
पावरट्रेन
पावरट्रेन को किया जा सकता है ट्यून
स्क्रैम्बलर T4 में मौजूदा के समान TR-सीरीज का 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल कंट्रोल सिस्टम को मैन्युअल के साथ बदलकर और ट्यून किया जा सकता है।
इससे यह 7,000rpm पर 30.6bhp की पावर और 5,000rpm पर 36Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.4 लाख रुपये हो सकती है, जो स्क्रैम्बलर 400X की 2.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लगभग 25,000 रुपये कम है।